मुजफ्फरपुर जिले में कुढ़नी प्रखण्ड के पंचायत अमरख के राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को विजिलेंस की टीम ने दाखिल ख़ारिज के नाम पर 20 हजार घूस लेते हुए गिरफ्तार किया है। मुजफ्फरपुर जिले में स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने छापेमारी करते हुए राजस्व कर्मचारी जसपाल कुमार को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है।
भ्रष्टाचार मामले में संजीव हंस और गुलाब यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ी, ईडी ने भेजा समन
आरोप है कि जसपाल कुमार दाखिल खारिज के नाम पर 20 हजार रुपये घूस ले रहे थे। विजिलेंस की टीम छापेमारी कर जसपाल कुमार को मौके से गिरफ्तार कर लिया है। टीम अब राजस्व कर्मचारी के आवास और कार्यालय में छापेमारी कर रही है।

आरोपी राजस्व कर्मचारी पर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगे थे। आरोप लगाने वाले ने लिखित शिकायत भी की थी। जांच में मामला सही पाया गया। इसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। इसके अलावा अंचल अधिकारी अनिल कुमार संतोषी के आवास पर भी स्पेशल विजिलेंस यूनिट की छापेमारी चल रही है। SVU की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है।