दानापुर से आरजेडी विधायक रीतलाल यादव ने दानापुर की कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उनके सहयोगी चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव और अन्य ने भी सरेंडर कर दिया है। रीतलाल यादव और उनके सहयोगियों के खिलाफ फर्जी दस्तावेज बनाने, जबरन वसूली और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस ने 11 अप्रैल को उनसे जुड़े 11 ठिकानों पर छापेमारी की और करीब 10.5 लाख रुपये, जमीन हड़पने के 14 दस्तावेज और एग्रीमेंट, 17 चेकबुक और पांच स्टांप, छह पेन ड्राइव और वॉकी-टॉकी बरामद किए। बता दें कि एक बिल्डर को धमकाने और उससे रंगदारी मांगने के आरोपी आरजेडी विधायक रीतलाल यादव को दानापुर कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है।
तेजस्वी बनेंगे सीएम, मै बनूंगा डिप्टी सीएम.. महागठबंधन की बैठक से पहले बोले मुकेश सहनी
राजनीतिक साजिश के तहत जेल भेजा जा रहा
वहीं मीडिया से बातचीत में रीतलाल यादव ने आरोप लगाया है कि एक राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें जेल भेजा जा रहा है। रीतलाल यादव ने बड़ा दावा करते हुए मीडिया से कहा कि उनकी हत्या की साजिश रची जा रही है और इसके लिए एके-47 भी मुहैया कराई गई थी। रीतलाल यादव ने बीजेपी सत्ता पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि जिस प्राइवेट बॉडीगार्ड को हम रखे थे उसको उन लोगों की तरफ से दबाव बनाया गया कि रीतलाल यादव की हत्या कर दो, हम तुम पर केस दर्ज नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा का चुनाव है, ऐसे में हमारी लोकप्रियता से घबरा कर सत्ता पक्ष के लोगों ने साजिश रची और हम पर FIR दर्ज करवाया है। इसके साथ ही रीत लाल यादव ने प्रशासन पर भी कई सारेआरोप लगाये हैं।

क्या कहा वकील ने
रीतलाल यादव के अधिवक्ता सफ़दर हयात ने बताया कि बताया जाचा है कि किसी बिल्डर ने उन पर जबरन वसूली का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस को उसी मामले में उनकी तलाश थी। जैसे ही उन्हें पता चला कि पुलिस को उनकी तलाश है, उन्होंने स्वेच्छा से कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जमानत याचिका दायर नहीं की गई है। हम एक-दो दिन में इसे दायर करेंगे। मुकदमा बिल्कुल झूठा है। विधायक रीतलाल यादव ने पिंकू यादव, चिक्कू और श्रवण के साथ आज आत्मसमर्पण किया है।”