बिहार में चुनाव को लेकर भाजपा के बड़े नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बाद अब पीएम नरेंद्र मोदी का भी बिहार दौरा होने वाला है। इस बीच राजद की ओर से एनडीए सरकार पर निशाना साधते हुए कुव्ह तीखे सवाल किये गये हैं। राजद ने एक्स पर पोस्ट लिखकर पूछा कि- केंद्र सरकार में अगर हिम्मत है तो दो टूक बताएं कि केंद्र से गुजरात को कितना मिलता है और बिहार को कितना मिलता है?
वक्फ़ बिल को रोकने दिल्ली रवाना हुईं सांसद मीसा भारती.. बोलीं- JDU क्लियर करे अपना स्टैंड
20 साल से बिहार में भाजपा और नीतीश कुमार की सरकार है, 11 साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है, इतने सालों में इन्हें बिहार में बाढ़ की समस्या का स्थायी निराकरण करने की नहीं सूझी? केंद्र सरकार बताए कि बिहार में इन्होंने कौन सा बड़ा कारखाना लगवाया या उद्योग धंधों के क्षेत्र में कौन सा उल्लेखनीय पूंजी निवेश किया?
वक्फ संशोधन बिल पर प्रशांत किशोर का हमला – “बिल से ज्यादा नीतीश कुमार पर उठेंगे सवाल!”
केंद्र की सरकार सुनिश्चित करती है कि विदेश से आने वाला हर विशेष निवेश गुजरात में ही जाए, किसी अन्य राज्य में नहीं! गृह मंत्री बताएं कि तब इन्हें बिहार का हित क्यों नहीं सूझता है? क्यों वह निवेश केंद्र सरकार द्वारा विशेष प्रयास कर के बिहार में नहीं लाया जाता है? बिहार में देश की कोई भी बड़ी कंपनी या विदेश की कोई कंपनी ही कोई बड़ा निवेश करे, यह आज तक केंद्र की भाजपा सरकार ने प्रयास क्यों नहीं किया?
वक्फ़ बिल को नीतीश कुमार का समर्थन.. पार्टी ने जारी किया व्हिप, सदन में मौजूद रहें सांसद
जबकि आदरणीय लालू प्रसाद यादव जी ने रेलमंत्री रहते बिहार में तीन-तीन बड़े रेल कारखाने दिए! जब एक रेल मंत्री बिहार के लिए इतना कुछ कर सकता है तो एनडीए की सरकार में बिहार के इतने सारे केंद्रीय मंत्री बिहार के लिए एक बड़ा कारखाना नहीं ला सकते? बिहार से एनडीए के इतने सांसद चुन के गए, इतने केंद्र में मंत्री बने, उन लोगों ने बिहार के लिए क्या किया? बिहार को क्या दिया?