बिहार बजट सत्र (Bihar Budget Session) का आज बुधवार को तीसरा दिन है। जहां एक तरह सदन के बाहर विपक्ष का हंगामा देखने को मिला। वहीं दूसरी तरफ सदन के भीतर मजदूरों का मुद्दा उठा। जिसमें राजद विधायक डॉ रामानुज प्रसाद ने मनरेगा को लेकर कई सवाल उठाया। राजद विधायक ने सदन में सवाल करते हुए कहा कि मनरेगा के तहत 16 लाख लोग जिन्हें काम नहीं मिल रहा या काम पर नहीं आए। उसकी जिम्मेदारी कौन लेगा ? साथ ही उन्होंने कहा कि क्या सरकार इसकी जिम्मेदरी लेगी।
मंत्री श्रवण कुमार ने दिया जवाब
रामानुज ने आरोप लगते हुए कहा कि सरकार मनरेगा को सही ढंग से नहीं चला रही है। तभी इसका सरकार की ओर से जवाब देते हुए विधानसभा में मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि हमारी ओर से पिछले बजट सत्र में 20 करोड़ का मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य था। इस बजट सत्र में 25 करोड़ मानव दिवस सृजित करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही मंत्री श्रवण कुमार ने सदन में कहा कि 16 लाख श्रमिकों को कार्य नहीं मिल पाया। जिनकी राशि अभी भी विभाग के पास सुरक्षित रखी हुई है। जो भी श्रमिक काम के लिए आवेदन देंगे उन्हें काम दिया जाएगा।
सदन की कारवाई हंगामे से शुरू
गौरतलब हो कि बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज तीसरा दिन है जिसमें विधानसभा के भीतर कई विभागों में प्रश्नोत्तर काल चलेंगे। साथ ही राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होने है और सरकार को उत्तर देना होगा। बता दें कि सदन के तीसरे दिन कि कारवाई भी हंगामे के साथ शुरू हुई। वहीं विपक्ष कई मुद्दों पर सरकार को घेरने की प्रयास कर रहा है। मिली जानकारी के अनुसार प्रश्नकाल में ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग से सवाल पूछे जाएंगे और उसका उत्तर उसी विभाग के मंत्री देंगे।