बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है। विधानसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज राजद के विधायक अलग रंग में सदन में पहुंचे हैं। सभी राजद के विधायक हरा रंग का टी शर्ट पहुंचकर सदन में पहुंचे हैं। स्पीकर नंदकिशोर यादव ने जैसे ही प्रश्नकाल की शुरूआत की भाकपा माले के विधायक सीट से खड़े होकर अपनी बात उठाना चाह रहे थे। स्पीकर ने उन्हें ऐसा करने से रोका।
राबड़ी आवास के बाहर लगा पोस्टर- तुम तो धोखेबाज हो.. NRC और Waqf Bord को लेकर CM Nitish पर निशाना
सदन की कार्यवाही शुरू होते ही राजद के विधायक ललित यादव खड़े हो गए और और कुछ मांग करने लगे। इस दौरान स्पीकर ने कहा कि आप सही समय पर अपनी बात उठाइएगा। इसके बाद सदन की कार्यवाही शुरू हुई। प्रश्नकाल के दौरान बीजेपी विधायक अरुण शंकर प्रसाद ने पहला सवाल पूछा।
इससे पहले बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले आरजेडी के विधायकों ने सदन के बाहर आरक्षण का दायरा बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। आरजेडी विधायक हरे रंग का टीशर्ट पहनकर आए थे और सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले सरकार पर हमला बोला है। महुआ के आरजेडी विधायक मुकेश रोशन एक अन्य विधायक के साथ हरा टीशर्ट पहनकर आरक्षण के दायरे को बढ़ाने की मांग शुरू कर दी।

आरजेडी विधायक का कहना था कि बिहार में जब महागठबंधन की सरकार थी तब आरक्षण के दायरा को बढ़ाकर 65 प्रतिशत किया गया था लेकिन उसे नौवीं अनुसूचि में शामिल नहीं किया गया है। उन्होंने हाथ में एक पोस्टर भी ले रखा था जिसमें मुख्यमंत्री का कार्टून बना हुआ था और उसके ऊपर लिखा गया था आरक्षण चोर कुर्सी कुमार।