नयी दिल्ली: राहुल गाधी और डीप स्टेट के लिंक को लेकर उठे बवाल के बाद अब इंडी गठबंधन की भी प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। इसे लेकर गठबंधन के घटक दल राजद के सांसद मनोज झा ने कहा कि जब सरकार और उसका शीर्ष नेतृत्व साजिश के सिद्धांतों पर गौर करना शुरू करता है, तो इसका मतलब है कि कुछ ऐसा है जिसे वे छिपाना चाहते हैं। आप सरकार में हैं, चीजों की जांच करवाएं। बता दें मनोज झार केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू के बयाप पर प्रतिक्रिया दे रहे थे। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि देश के सामने कुछ मुद्दे हैं जिन्हें राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। जॉर्ज सोरोस और उनके संबंध जो सामने आए हैं, हम इसे कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी से संबंधित मुद्दे के रूप में नहीं देखते हैं। हमें इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए, यह भारत विरोधी ताकतों से संबंधित है। हम इसे पार्टी की राजनीति के रूप में नहीं देखते हैं। हमने कांग्रेस और अन्य दलों से कहा है कि हम 13-14 दिसंबर (लोकसभा में) और 16-17 दिसंबर (राज्यसभा में) को संविधान पर चर्चा करेंगे। मैं कांग्रेस पार्टी के नेताओं और उसके कार्यकर्ताओं से अपील करना चाहता हूं कि अगर उनके नेताओं के भी भारत विरोधी ताकतों से संबंध पाए जाते हैं, तो उन्हें भी अपनी आवाज उठानी चाहिए।
“भारत को डराया नहीं जा सकता, आतंकियों को मिलेगा करारा जवाब”: पहलगाम हमले पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की कड़ी चेतावनी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आतंकियों...