मोतिहारी जिले के मधुबन प्रखंड अंतर्गत शेखपुरवा गांव में रविवार को राजद का एक अहम संगठनात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पूर्व कृषि मंत्री व राजद सांसद सुधाकर सिंह ने शिरकत की। खास बात यह रही कि सुधाकर सिंह चैता गांव से ट्रैक्टर चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे, जिससे किसानों के मुद्दों के प्रति उनका जुड़ाव प्रतीकात्मक रूप से भी नजर आया। कार्यक्रम में राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध मेहता, प्रदेश महासचिव शाश्वत गौतम सहित कई नेताओं ने संबोधन दिया। कार्यक्रम के बाद चैता स्थित शाश्वत गौतम के आवास पर मैत्री भोज का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए।
तेज प्रताप को मिला सुधाकर सिंह का साथ..बोले- दो-तीन शादियां वैध, लालू यादव को मानना चाहिए

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुधाकर सिंह ने एक बार फिर भाजपा और जदयू पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, “अगर कोई वादा मोदी जी ने अपने 11 वर्षों के कार्यकाल में पूरा किया हो तो हमें जरूर बताएं, हम भी उन्हें प्रशस्ति पत्र देने का काम करेंगे।” उन्होंने 2014 में मोतिहारी के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री द्वारा किए गए वादों को याद दिलाते हुए कहा, “मोदी जी ने कहा था कि किसानों की आमदनी दोगुनी करेंगे और मोतिहारी के सीने में बंद पड़ी चीनी मिलों को फिर से चालू करेंगे, ताकि अगली बार यहां की चीनी से बनी चाय पी सकें।” उन्होंने सवाल उठाया कि न तो किसानों की आमदनी दोगुनी हुई और न ही चीनी मिलें चालू हुईं।

सुधाकर सिंह ने यह भी कहा कि आजादी के समय बिहार देश में 32% चीनी का उत्पादन करता था, लेकिन आज यह आंकड़ा मात्र 2% रह गया है। चंपारण की लीची, केला, गेहूं और चावल जैसी उपज का जिक्र करते हुए मोदी जी ने कहा था कि लीची को विश्व बाजार में बेचा जाएगा, लेकिन आज तक किसानों को कोई लाभ नहीं मिला। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोलते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि जो खुद को सामाजिक न्याय का योद्धा कहते हैं, उन्होंने सत्ता में आते ही किसानों के खिलाफ मंदी कानून को निरस्त कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार ने लालू यादव द्वारा शुरू किए गए मंदिर कानून जैसे संघर्षों को खत्म कर दिया।