कैमूर जिले के बक्सर संसदीय क्षेत्र से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि “दिलीप जायसवाल जैसे कम पढ़े-लिखे लोग जब किसी बड़े पद पर जाते हैं, तो वे उस पद की गरिमा घटाने के अलावा और कुछ नहीं करते।”
सांसद ने देश के गणतंत्र और स्वतंत्रता पर जोर देते हुए कहा कि यह देश जनता के लिए स्वतंत्र हुआ था, न कि केवल शासन प्रणाली के लिए। उन्होंने कहा कि “हम जहां भी होते हैं, वहां राष्ट्र के सम्मान में झंडोतोलन करते हैं। सांसद के रूप में हम दिल्ली नहीं जाते, बल्कि अपने क्षेत्र के किसी कॉलेज कैंपस में झंडोतोलन करते हैं, जो सम्मान का विषय है।”
सुधाकर सिंह ने दिलीप जायसवाल पर तंज कसते हुए कहा, “ऐसे लोग केवल पद की गरिमा को गिराने का काम करते हैं और कुछ नहीं।”