बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। NDA और UPA दोनों ही दल अपने-अपने स्तर से चुनावी तैयारी में जुट गई है। एक तरफ जहां बीजेपी-जदयू समेत तमाम NDA की पार्टी सर्वे और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करना शुरू कर चुकी है तो वही बिहार में UPA की सबसे बड़ी पार्टी RJD अपने नए मुखिया के तलाश में ही लगी हुई है। चुनावी साल में नए मुखिया के सहारे इलेक्शन लड़ना कितना भारी पड़ सकता है यह बात RJD बाखूबी जानती है ऐसे में आईए जानते हैं नए मुख्य के रूप में RJD का प्रभार कौन संभालेगा और उससे पार्टी को कितना फर्क पड़ेगा।
दरअसल, राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की स्वास्थ्य कारणों से अपने पद से मुक्त होना चाह रहे है। ऐसे में राजद नेतृत्व बिहार इकाई की कमान किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाह रहा, जो उसके परंपरागत सामाजिक समीकरण को एकजुट रखते हुए अपेक्षित जाति-वर्ग को भी जोड़ सके। लेकिन इस बीच एक और बड़ी डिमांड ये है कि वो व्यक्ति लालू और तेजस्वी का हितेशी होना चाहिए। तो आईए जानते है लिस्ट में कौन-कौन शामिल है।
मिली जानकारी के अनुसार, इस लिस्ट में सबसे पहले अशोक मेहता का नाम है। उसके बाद मंगनी लाल मंडल, रणविजय साहू, मोहम्मद इजराइल मंसूरी, कुमार सर्वजीत और शिवचंद्र राम का नाम शामिल हैं। हालांकि इस बात से नकारा नहीं जा सकता कि मुखिया कोई भी बने लेकिन जगदानंद जी की हामी जरूर चाहिए होगी। उत्तराधिकारी के चयन में उनकी राय भी महत्वपूर्ण बताई जा रही।