बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से नामांकन (Tejashwi Yadav Raghupur nomination) दाखिल करेंगे, और इस ऐतिहासिक अवसर पर उनके साथ राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी भी मौजूद रहेंगे। सुबह के समय तेजस्वी यादव राबड़ी आवास से निकलकर वैशाली की ओर रवाना हुए। इस दौरान समर्थकों ने गाड़ी के सामने जमकर नारेबाजी की, जिसे सुरक्षाकर्मियों ने व्यवस्थित किया। तेजस्वी यादव का वैशाली आगमन महात्मा गांधी सेतु के मार्ग से होगा, जहां हाजीपुर के प्रत्याशी देव कुमार चौरसिया और उनके कार्यकर्ता उनका भव्य स्वागत करेंगे।

तेजस्वी यादव पासवान चौक, रामआशीष चौक और स्टेशन रोड होते हुए गांधी चौक तक रोड शो करेंगे। इसके बाद हाजीपुर अनुमंडल कार्यालय में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन प्रक्रिया के बाद, हाजीपुर के चौरसिया चौक स्थित एक निजी होटल में जनसभा का आयोजन किया गया है, जिसे तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे।

JDU की पहली लिस्ट जारी.. देखिए 57 सीटों पर कौन-कौन है उम्मीदवार
राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव की यह तीसरी चुनावी लड़ाई उनके और राष्ट्रीय जनता दल के लिए निर्णायक साबित हो सकती है। 2015 में पहली बार विधायक बने तेजस्वी यादव उस समय महागठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री के पद पर रहे। अब तीसरी बार चुनाव लड़ते हुए वे अपने राजनीतिक अनुभव और जन समर्थन को फिर से मजबूत करना चाहते हैं।






















