राजद नेता तेजस्वी यादव के बयान ‘नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है’ वाले तंज पर बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि उन्हें पहले अपनी बैठक के बारे में बताना चाहिए। कल दिल्ली में उनकी बैठक हुई और खाली हाथ लौट गए। तेजस्वी यादव नहीं चाहते कि बिहार में कांग्रेस अपने पैर पसारे। राजद चाहती है कि कांग्रेस ‘झोला ढोने वाली पार्टी’ बनकर रहे। अब कांग्रेस को सोचना होगा कि वे झोला ढोएगी या राष्ट्रीय स्तर की पार्टी की अपनी प्रतिष्ठा बचाएगी।
राहुल गांधी से मीटिंग कर दिल्ली से पटना लौटे तेजस्वी यादव.. लालू की सेहत को लेकर दिया अपडेट
वहीं जेडीयू एमएलसी नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव कहते हैं कि नीतीश कुमार को हाईजैक कर लिया गया है, लालू प्रसाद यादव को किसने हाईजैक कर लिया है। 300 घंटे के बाद तेजस्वी यादव अपने पिता से मिलने जाते हैं। पिता आईसीयू में हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। वे डिफॉल्ट हो गए क्या? तो उनका पदमुक्त कर दीजिए। नीतीश कुमार हाईजैक हो जाएंगे कोई पैदा लिया है? नीतीश कुमार जिस तरफ देखते हैं उधर राजनीति की दिशा चल पड़ती है। ये बिहार की जनता को एहसास है।
बिहार में डबल इंजन की सरकार में भारी दरार.. कांग्रेस ने जेपी गंगा पथ में दरार को लेकर साधा निशाना
बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव दिल्ली में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक के बाद देर रात पटना वापस लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बैठक बहुत अच्छी रही। राहुल गांधी जी मल्लिकार्जुन खरगे के साथ बैठक में इस पर चर्चा हुई कि किस तरीके से हम लोग चुनाव में जाएंगे और चुनाव किन-किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा।