वैशाली के लालगंज वैशाली मुख्य मार्ग पर चकोशन कोल्ड स्टोरेजल के पास सोमवार की देर शाम भीषण सड़क हा’दसा हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस घटना में ऑटो सवार 4 लोगों की मौ’त हो गई। 5 लोग घायल हो गए। हालांकि बाद में मृत’कों की संख्या बढ़कर 5 हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गए। लोगों ने घटना की जानकारी स्थानीय थाना के पुलिस पदाधिकारी को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही वैशाली थाना अध्यक्ष प्रवीण कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गए। घायलों को सदर अस्पताल इलाज के लिए आनन-फानन में लाया गया। डॉक्टर ने 3 व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया। वहीं, बाकी घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर निवासी सभी लोग ऑटो पर सवार होकर हरौली बुढ़िया मैया का पूजा अर्चना करने आए थे। पूजा अर्चना करने के बाद सभी ऑटो पर सवार होकर मोतीपुर जा रहे थे। इसी दौरान कोल्ड स्टोर के निकट और नियंत्रित ट्रक और टेंपो की भीषण टक्कर हो गई। जिसमें मौके पर दो व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।