जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद आज पीएम मोदी बिहार के मधुबनी जिले में पंचायती राज दिवस पर रैली कर रहे थे। अब उनकी रैली पर विपक्ष सवाल उठा रहा है।दरअसल, बिहार में इस साल चुनाव होने हैं. और पीएम मोदी की इस रैली को चुनावी रैली से जोड़ा जा रहा है। और विपक्ष आरोप लगा रहा है कि देश में इतना बड़ा दुखद हादसा हो गया और देश के प्रधानमंत्री रैली करने में व्यस्त हैं। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक्स पर एक पोस्ट लिखकर पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है।
उन्होंने एक्स पर लिखा कि चार दर्जन से ऊपर आतंकी हमले हुए आपके कार्यकाल में, सीमा पार से अनवरत घुसपैठ जारी रही, सुरक्षा बल-सेना-आम लोग आतंकी हमलों के शिकार होते रहे और सिवाय कोरी बयानबाजी करने के आप हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। प्रधानमंत्री जी ! आपने ही नोटबंदी लागू करते समय कहा था ‘आतंकवाद की कमर तोड़ने के लिए लिया है ये निर्णय’। अब आप ही बताएं आंतकवाद की कमर टूटी क्या?
रोहिणी आचार्य ने आगे लिखा- ‘आपकी सरकार द्वारा सीमा पर बरती जाने वाली लापरवाही का नतीजा है, आतंकी घटनाओं में हुई बढ़ोत्तरी। पहलगाम की अतिदुःखद घटना से सबक लेते हुए यथोचित कार्रवाई करने का साहस जुटाईए और आतंकवाद के फ्रंट पर अपनी सरकार की नाकामी के लिए देश से माफ़ी मांगिए या फिर प्रायश्चित करते हुए तत्काल इस्तीफ़ा दीजिए।
जुबानी गोले दागने और आपकी बड़ी-बड़ी लच्छेदार बातों से देश की सुरक्षा नहीं होने वाली। प्रधानमंत्री जी! जरूरत गंभीरता से समीक्षा इस बात की किए जाने की है कि चूक कहाँ हो रही है। तत्पश्चात दृढ निश्चय के साथ कार्रवाई किए जाने से ही आतंकवाद से निपटा जा सकता है।