लोकसभा में 12 घंटे की मैराथन बहस के बाद वक्फ़ संशोधन बिल बुधवार को पास हो गया। इस ऐतिहासिक वोटिंग में 520 सांसदों ने हिस्सा लिया, जिसमें 288 ने समर्थन और 232 ने विरोध में मतदान किया। अब इस बिल को राज्यसभा में पेश किया जाएगा। लोकसभा में बिल पास होते ही विपक्ष की ओर से सरकार पर हमला जारी है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने भी वक्फ बिल को लेकर सरकार पर निशाना साधा है।
वक्फ संशोधन बिल को लेकर लालू की बेटी रोहिणी आचार्य ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है। रोहिणी आचार्य ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, “वक्फ संशोधन बिल का मकसद साफ है, अल्पसंख्यकों के धार्मिक क्रियाकलापों में दखलंदाजी, संविधान प्रदत्त धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार का दमन और अल्पसंख्यक समुदाय की धार्मिक संस्थाओं से जुड़ी सम्पत्तियों पर कब्जा।”
पहले पार्टी टूटी, पासवान फैमिली में अब संपत्ति पर विवाद शुरू.. जानिए क्या है पूरा मामला
उन्होंने आगे लिखा, “जो भाजपा 80 और 20… बंटोगे तो कटोगे जैसे विखंडनकारी नारे देती है, जो बीजेपी वेशभूषा व पहनावे को देखकर अल्पसंख्यकों को प्रताड़ित करने के लिए टारगेट करती है, वही बीजेपी वक्फ संशोधन बिल लाती है और इसे अल्पसंख्यकों के हित में बताती है। देश व देश का अल्पसंख्यक समुदाय गुजरात नरसंहार को अंजाम देने वालों के द्वारा कही जा रही बातों पर कतई भरोसा नहीं करने वाला।”