पटना: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा शुक्रवार को विवादों में घिर गई। पटना के बापू परीक्षा परिसर में पेपर लीक के आरोप को लेकर अभ्यर्थियों ने जोरदार हंगामा किया। प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी (डीएम) डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया। घटना के बाद मौके पर तनाव बढ़ गया। पुलिस ने तत्काल हस्तक्षेप करते हुए प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी को साइड में किया और स्थिति को काबू में लिया। इसके बाद परीक्षा केंद्र की सुरक्षा कड़ी कर दी गई। आयोग के दफ्तर के बाहर भी दो थानों की पुलिस को तैनात किया गया है।
इस घटना के बाद BPSC ने आपात बैठक बुलाई है। हालांकि, आयोग ने फिलहाल पेपर लीक के आरोपों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। आपको बता दें कि 70वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4.83 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया। परीक्षा एक ही शिफ्ट में दोपहर 12 से 2 बजे के बीच आयोजित की गई। बापू परीक्षा परिसर में करीब 12,000 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे, जहां सबसे अधिक हंगामा हुआ।
अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि परीक्षा शुरू होने से पहले ही पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गया था। इसी को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन शुरू किया।