पूर्वोत्तर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बड़ी पहल की है। बिहार और पंजाब के बीच सीधी रेल कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए सहरसा-छेहरटा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस की शुरुआत की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 सितंबर 2025 को गाड़ी संख्या 05531 सहरसा-छेहरटा उद्घाटन स्पेशल को हरी झंडी दिखाकर इस प्रीमियम श्रेणी की ट्रेन सेवा की शुरुआत की। यह ट्रेन न सिर्फ यात्रियों को तेजी और आरामदायक सफर मुहैया कराएगी, बल्कि बिहार से पंजाब जाने वालों के लिए नई जीवनरेखा साबित होगी।
आधुनिक सुविधाओं से लैस
अमृत भारत एक्सप्रेस को यात्रियों की सुरक्षा और आराम को प्राथमिकता देते हुए डिजाइन किया गया है। यह ट्रेन गैर-वातानुकूलित प्रीमियम श्रेणी की है, लेकिन इसमें ऐसी सुविधाएं दी गई हैं जो अब तक केवल एसी कोचों में ही देखने को मिलती थीं। इसमें मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, आरामदायक एयर स्प्रिंग बॉडी, रेडियम फ्लोर स्ट्रिप्स, स्वच्छ और दिव्यांगजन-अनुकूल शौचालय, आधुनिक लाइटिंग सिस्टम, फायर डिटेक्शन मैकेनिज्म और टॉक-बैक यूनिट जैसी हाईटेक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। रेलवे का दावा है कि यह ट्रेन यात्रियों को “विश्वस्तरीय अनुभव” देगी।
विस्तृत टाइम टेबल और रूट
सहरसा और छेहरटा के बीच चलने वाली इस ट्रेन का स्टॉपेज सुपौल, निर्मली, झंझारपुर, सकरी, सीतामढ़ी, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, मुरादाबाद और अंबाला कैंट जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर होगा। यह रूट उत्तर बिहार से लेकर पंजाब तक के यात्रियों को सीधा और सुविधाजनक विकल्प देगा। अब तक बिहार से पंजाब जाने वाले यात्रियों को या तो दिल्ली होकर घूमना पड़ता था या फिर सीमित सीधी ट्रेन सेवाओं पर निर्भर रहना पड़ता था।
इस ट्रेन का नियमित संचालन 20 सितंबर 2025 से तय किया गया है। गाड़ी संख्या 14627 सहरसा-छेहरटा अमृत भारत एक्सप्रेस हर सोमवार दोपहर 1 बजे सहरसा से खुलेगी और बुधवार तड़के 3.20 बजे छेहरटा पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 14628 छेहरटा-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस हर शनिवार रात 10.20 बजे छेहरटा से चलेगी और सोमवार सुबह 10 बजे सहरसा पहुंचेगी। इस शेड्यूल से बिहार और पंजाब के बीच आवागमन और भी सुविधाजनक हो जाएगा।




















