पुरे देश में भारतीय रेलवे अपने रेल मार्गों के जरिए दूरदराज के इलाकों को शहर से जोड़ने का काम कर रहा है। वहीं भारतीय रेलवे बिहार भी अपने रेल नेटवर्क का लगातार विस्तार करने में लगी है। इसी बीच काफी लंबे समय के बाद अब सहरसा-दरभंगा (Saharsa-Darbhanga) के नए रूट पर ट्रेन परिचालन की तैयारी पूर्ण हो चुकी है। वहीं रेल प्रशासन इस नए मार्ग में का परिचालन शुरू करने की तैयारी में जुटा हुआ है। हालांकि अनुमान लगाया जा रहा है कि अप्रैल माह से इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का आवागमन शुरू कर दी जाएगी। वैसे रेलवे बोर्ड के तरफ से अभी तक इसकी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
सहरसा और दरभंगा के नए रूट पर अप्रैल माह से चलेगी ट्रेन
वहीं समस्तीपुर के डीआरएम आलोक अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सहरसा और दरभंगा के नए रूट पर अप्रैल माह से ट्रेन का आवागमन शुरू कर दिया जाएगा। जिसमें यह ट्रेन सबसे पहले सहरसा से सुपौल, निर्मली, सकरी, तमुरिया, झंझारपुर होते हुए दरभंगा तक जाएगी। बता दें कि इस ट्रेन के शुरू होने से कोसी-मिथिलांचल इलाके में रहने वाले करीब लाखों मुसाफिरों को बेहद आसानी और लाभ होगा। जिसमें सभी यात्रियों का समय और पैसे दोनों की बचत होगी।
रेल नेटवर्क का होगा विस्तार
सहरसा से दरभंगा जाने के रास्ते में एक्सप्रेस के बदले इंटरसिटी ट्रेन चलाने के फैसले के बारे में डीआरएम ने कहा कि एक्सप्रेस ट्रेन बहुत ही कम स्टेशनों पर रोकी जाती है इसलिए इंटरसिटी पैसेंजर ट्रेन का चलना ज्यादा जरुरी है। ताकि लोग आसानी से इस रूट में कहीं भी आवागमन कर सकें। साथ ही डीआरएम ने यह भी कहा कि इसी वित्तीय वर्ष में लौकहा बाजार को बड़े रेल नेटवर्क से जोड़ा जा रहा है। हम इस साल के जून या जुलाई तक फारबिसगंज को इस रूट से जोड़ देंगे। जिसके बाद सहरसा-फारबिसगंज-सकरी-लौकहा बाजार पूरा 206 किमी रेलखंड एक बड़े रेल रूट में ट्रेन का परिचालन होगा।
Also Read: कोचिंग संस्थान पर नकेल, जुर्माना भी लेगी सरकार जानें मामला..