Samastipur News: बिहार में भ्रष्टाचार के खिलाफ निगरानी विभाग की सख्त कार्रवाई जारी है। ताजा मामला समस्तीपुर जिले से सामने आया है, जहां महिला थाना प्रभारी एसआई पुतुल कुमारी को 20 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी के समय की गई छापेमारी में रिश्वत की पूरी राशि जब्त की गई है, और एसआई पुतुल कुमारी को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।
ADG Kundan Krishnan Statement: किसानों पर बयान देकर बुरे फंसे ADG कुंदन कृष्णन.. अब मांगने लगे माफी
सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अंजाम दी। शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने योजनाबद्ध तरीके से महिला थाना प्रभारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ने का जाल बिछाया और 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
निगरानी की राज्यव्यापी सख्ती
बिहार में वित्तीय वर्ष 2025 के दौरान निगरानी ब्यूरो द्वारा लगातार अलग-अलग जिलों और विभागों में ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। विशेषकर रिश्वतखोरी और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में निगरानी विभाग की सक्रियता ने सरकारी महकमे में हड़कंप मचा दिया है। इससे पहले भी कई वरिष्ठ अधिकारी, इंजीनियर, क्लर्क, इंस्पेक्टर और सरकारी सेवक निगरानी की कार्रवाई में फंस चुके हैं।