समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के पांड गांव में शराब पार्टी करने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शराब पार्टी के वायरल वीडियो के मुताबिक एक घर में शराब पार्टी हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। वीरेंद्र कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस को विरोध का करना पड़ा सामना
युवक की गिरफ्तारी पर पुलिस को विरोध का सामना करना पड़ा। युवक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस देर रात घर का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर घुसकर महिलाओं से दुर्व्यवहार की। महिलाओं की पिटाई करने और जेवर लूटने का आरोप लगाया है। आरोप है कि पुलिस की पिटाई से एक महिला का हाथ टूट गया है। सदर अस्पताल में महिला भर्ती है। एसपी हृदय कांत ने एक व्यक्ति की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। बता दें शराब पार्टी के वायरल वीडियो में पाड़ पंचायत की मुखिया, उसके पति, घटहो पंचायत के मुखिया समेत अन्य लोग भी थे । पार्टी में थाने का एक अधिकारी भी था, लेकिन गिरफ्तारी सिर्फ एक युवक की गई है।