पटना : उपमुख्यमंत्री बिहार सम्राट चौधरी ने शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती समारोह कार्यक्रम में पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने लालू परिवार और तेजस्वी यादव पर बजट को लेकर जमकर हमला बोला। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद उनसे पूछा गया कि बजट को लेकर तेजस्वी यादव कह रहे हैं पुराने पैकेट की नई पैकेजिंग है ये बजट। उन्होंने कहा कि लालू जी का परिवार कभी बिहार के लिए कुछ किया नहीं, सिर्फ अपने परिवार के लिए किया।
बिहार के इन 11 अफसरों की दिल्ली चुनाव में लगी ड्यूटी… बनाए गए मतगणना प्रेक्षक
सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू यादव के परिवार ने बिहार के लिए कुछ नहीं किया। हम यहां जगदेव बाबू(जगदेव प्रसाद) की जयंती पर आए हैं। लालू यादव ने जगदेव बाबू के नारे पर वोट लिया, उन्होंने सिर्फ़ अपने परिवार के लिए काम किया है। लालू यादव या उनका परिवार सिर्फ़ बिहार को लूट सकता है, अपने और अपने परिवार के लिए।”