बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद और लालू यादव पर जमकर निशाना साधा है। गयाजी में सम्राट चौधरी ने एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जब लालू प्रसाद यादव के डर से 1.5 करोड़ लोग बिहार छोड़कर चले जाते थे। वो बिहार के गब्बर हैं, जिन्होंने सबको डराने का काम किया। उन्होंने कहा कि चाहे कोई भी समुदाय हो, सवर्ण हो या पिछड़ा वर्ग- एक व्यक्ति जिसने सबको डरा दिया वो थे लालू प्रसाद यादव। अब हमें इसे बदलने की जरूरत है क्योंकि बिहार को आगे ले जाना है।
2025 तक गयाजी में एक लाख करोड़ की योजनाओं की होगी शुरुआत : जीतन राम मांझी
यदि कोई अपराधी आपको नुकसान पहुंचाने की कोशिश करता है, तो खुद को मत पकड़ो क्योंकि अपराधी कभी किसी जाति या धर्म का नहीं होता है। किसी को भी बचना नहीं चाहिए क्योंकि अगर वह बच गया, तो कुछ समय बाद वह व्यक्ति एमएलए एमपी टिकट मांगने आएगा या टिकट खरीद लेगा। सम्राट चौधरी ने कहां के एक बार और एनडीए को मौका दीजिए हम स्पष्ट करते हैं कि बिहार का कोई भी बच्चा बाहर पढ़ने में और नौकरी करने नहीं जाएगा, 2005 में जहां इस प्रदेश के लगभग प्रदेश के बाहर जाते थे लेकिन बिहार में अब इंफ्रास्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है।
वहीं, बिहार के दूसरे डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि तेजस्वी यादव जंगल राज के शासक लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं। वे खुद को गरेरी कहते थे, जो सनातन धर्म के प्रति निष्ठावान हैं। उन्होंने खुद को यादव घोषित किया और राजनीति के लिए उन्होंने उन्हें भी धोखा दिया… कुंभ को बेतुकी बातें कहेंगे… ये कैसी तमीज है इनकी?