एक तरफ सियासी गलियारों में वक्फ बिल को लेकर गहमागहमी बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ बिहार की राजनीति में एक बार फिर तेजस्वी यादव और सम्राट चौधरी आमने-सामने हैं। विपक्ष के वक्फ बिल विरोध को लेकर अब बयानबाज़ी गर्मा चुकी है और इसी कड़ी में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर करारा हमला बोला है।
पत्रकारों से बातचीत में सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि “बेचारे की सरकार बनेगी कहां से? लालू प्रसाद जी ने उनको उस लायक छोड़ा है क्या? पहले मुंह छुपा के चलो।” इतना ही नहीं, सम्राट यहीं नहीं रुके। उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि तेजस्वी यादव अपने पिता लालू प्रसाद यादव के भ्रष्टाचार के कारण खुद को जनता के सामने सही तरीके से पेश नहीं कर पा रहे हैं।
वक्फ बिल को लेकर तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान किया कि वे इस कानून का सड़क से लेकर सदन तक विरोध करेंगे। उन्होंने इसे संविधान और अल्पसंख्यकों के अधिकारों पर सीधा हमला बताया और नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। वहीं सम्राट चौधरी का कहना है कि जो बिल सदन में पारित हो चुका है, उसे लेकर जनता का भरोसा है और यह लोकतंत्र की प्रक्रिया का हिस्सा है। यह संसद है, कोई सड़क छाप संगठन नहीं।
सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि तेजस्वी पहले जवाब दें कि उनके पिता ने बिहार में चारा घोटाले जैसे घोटाले कर राज्य की छवि धूमिल की। ऐसे में उन्हें सीएम बनने का नैतिक हक नहीं है। इस हमले को न सिर्फ राजनीतिक बल्कि व्यक्तिगत भी माना जा रहा है, जिससे यह स्पष्ट है कि 2025 के चुनाव से पहले बिहार की राजनीति में गर्मी और बढ़ने वाली है।
इधर, जदयू के मुस्लिम नेताओं ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह साफ किया कि वक्फ बिल पर नीतीश कुमार से मुस्लिम समुदाय नाराज़ नहीं है। उनका कहना है कि विपक्ष जानबूझकर भ्रम फैला रहा है। तेजस्वी यादव ने इसका जवाब देते हुए दावा किया कि उन नेताओं को दबाव में लाकर बयान दिलवाया गया।