बिहार की राजनीति में कोसी स्नातक क्षेत्र से एक बड़ा सियासी घटनाक्रम सामने आया है। जदयू के पूर्व प्रत्याशी और क्षेत्र के सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता संजय चौहान (Sanjay Chauhan) ने जदयू (JDU) से इस्तीफा देकर राजद (RJD) की सदस्यता ग्रहण कर ली है। यह कदम सिर्फ व्यक्तिगत नहीं, बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र की राजनीति को प्रभावित करने वाला माना जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने स्वयं संजय चौहान को पार्टी की सदस्यता दिलाई। कार्यक्रम के दौरान उनके सैकड़ों समर्थकों ने भी राजद में शामिल होकर पार्टी के प्रति समर्थन जताया। तेजस्वी ने चौहान के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि संजय जी जैसे अनुभवी सामाजिक कार्यकर्ता के आने से पार्टी को नई ताकत मिलेगी और कोसी क्षेत्र में हमारी स्थिति और मजबूत होगी।
इस मौके पर राजद के कई दिग्गज नेता—पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व मंत्री बीमा भारती, आलोक मेहता और भूदेव चौधरी आदि उपस्थित रहे। यह सिर्फ एक औपचारिक आयोजन नहीं था, बल्कि एक रणनीतिक शक्ति प्रदर्शन भी था, जिससे यह संदेश साफ गया कि राजद अब हर वर्ग और क्षेत्र में अपना जनाधार बढ़ा रही है।
संजय चौहान ने मंच से कहा कि मेरी प्राथमिकता हमेशा शिक्षा और समाजसेवा रही है। अब राजद में रहकर मैं इन लक्ष्यों को और बड़े स्तर पर पूरा कर सकूंगा। मुझे लालू जी, राबड़ी जी और तेजस्वी जी पर पूरा भरोसा है। पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा। माना जाता है कि संजय चौहान के पास शिक्षित वर्ग और युवाओं का अच्छा-खासा समर्थन है, जो अब राजद के खाते में जुड़ सकता है। वहीं, जदयू के लिए यह एक राजनीतिक झटका है, जिससे उसकी पकड़ कोसी क्षेत्र में कमजोर हो सकती है।