पटना: बिहार सरकार में मंत्री और हम (हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा) प्रमुख संतोष सुमन ने मालेगांव बम विस्फोट मामले में कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो कोर्ट को जांच में लगा होगा, उसी के आधार पर उसने निर्णय लिया है। न्यायपालिका पर भरोसा होना चाहिए।”
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए मंत्री संतोष सुमन ने एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा कि “फिलहाल इस विषय पर कोई औपचारिक बातचीत नहीं हुई है। समय आने पर सभी घटक दलों के बीच सहमति से निर्णय लिया जाएगा।” एनडीए में किसी नए दल के शामिल होने की संभावना पर उन्होंने कहा कि “जो भी हमारे विचारधारा के साथ होगा, उस पर विचार किया जाएगा। लेकिन फिलहाल किसी ने इसमें रुचि नहीं दिखाई है।”
पटना पहुंचे योगी के मंत्री ओमप्रकाश राजभर.. अपराध पर घेर लिया नीतीश सरकार को
इंडिया गठबंधन की बैठक और मुख्यमंत्री चेहरे को लेकर स्पष्टता नहीं होने के सवाल पर संतोष सुमन ने चुटकी लेते हुए कहा, “जैसा लोकसभा चुनाव में हुआ, वैसा ही विधानसभा चुनाव में भी होगा। फिलहाल साथ हैं, लेकिन चुनाव आते-आते कौन किस खेमे में चला जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता।”
राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की यात्राओं पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि “भारत एक लोकतांत्रिक देश है, हर किसी को यात्रा करने और अपनी बात रखने का अधिकार है, लेकिन जनता सब जानती है और समय आने पर जवाब भी देती है।” CAG (नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक) की रिपोर्ट पर मचे राजनीतिक घमासान पर मंत्री ने कहा कि “जांच चल रही है, जल्द ही सारी सच्चाई सामने आ जाएगी। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन दोषियों को बख्शा भी नहीं जाएगा।”