[Team Insider ] सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हुआ। जहां तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक अनियंत्रित होकर मेडिकल दुकान में जा घुसी । जिससे दुकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया । वहीं घटना के वक़्त दुकान में लगभग 3 से 4 कर्मचारी थे । लेकिन लोगों कर्मचारीयो की जान पर कोई खतरा नहीं हुआ।
गाड़ी का ब्रेक फेल होने से गाड़ी हुयी अनियंत्रित
जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 9:00 बजे के आसपास हुई । जहां बिष्टुपुर की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होके मेडिकल दुकान में घुस गई । स्थानीय लोगों द्वारा चालक को पकड़ा गया। जहां चालक से पूछताछ किया गया | चालक ने बताया कि उसकी गाड़ी का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गयी थी । वही पूछताछ के क्रम में मौका देखकर चालक वहां से फरार हो गया। घटना की जानकारी लोगों ने आदित्यपुर थाना पुलिस को दी । जहां मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है ।