छपरा: सारण जिलाधिकारी अमन समीर ने वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2025 के अवसर पर सदर अनुमंडल के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, अनुशासन और नकल-विहीन परीक्षा संचालन की स्थिति का जायजा लिया।
चुनाव से पहले उपेंद्र कुशवाहा ने सभी दलों से कर दी बड़ी अपील… कहा- होना पड़ेगा एक
निरीक्षण के क्रम में हैज़लवुड स्कूल, चंचौरा में एक वीक्षक नीतीश कुमार को परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप में निलंबित कर दिया गया। उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मौना में उनकी ड्यूटी के दौरान परीक्षार्थियों के पास चिट-पुर्जे पाए जाने के कारण जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ से हाहाकार के बाद रेलवे का बड़ा फैसला, जानिए क्या
इसके अलावा, जिलाधिकारी ने परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी केंद्राधीक्षकों एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।