सारण जिले के रसूलपुर थाना अंतर्गत चैनवा टोल प्लाजा के समीप सूर्यकांत गिरि की गोली मारकर ह’त्या मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बता दें कि बीते दो अक्टूबर की संध्या रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी दिलीप गिरी के पुत्र सूर्यकांत गिरि की हत्या टोल प्लाजा के समीप ही कार से खींचकर गोली मार कर दी गई थी। वहीं, कार सवार उसके दो बड़े भाई शशिकांत गिरि एवं रविकांत गिरी मामूली रूप से जख्मी हुए थे। जबकि उनके उपर भी फायरिंग की गई थी।
इस मामले में मृतक के परिवार वालों के बयान पर रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी जयराम गिरी के पुत्र शशि भूषण गिरी, उनकी पत्नी सुनीता देवी एवं धर्मवीर गिरी तथा उनकी पत्नी सरिता देवी सहित 10 लोगों के खिलाफ नामजद एवं चार-पांच अज्ञात के खिलाफ रसूलपुर थाने में कांड संख्या 239/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 2 अक्टूबर को रसूलपुर थाना क्षेत्र के चपरैठा गांव निवासी दिलीप गिरी के पुत्र सूर्यकांत के लिए अपने दो भाइयों शशिकांत गिरी और रविकांत गिरी के साथ कार से जा रहे थे। उसी बीच टोल प्लाजा के समीप धर्मवीर गिरि एवं शशि भूषण गिरी समेत 10-15 लोगों के द्वारा प्लानिंग के तहत उन्हें घेर कर कार के ऊपर लाठी-डंडे और रॉड से हमला किया गया था। इसके बाद सूर्यकांत गिरि को कार से खींचकर दो गोली मारी गई थी। जिसके कारण उनकी मौके पर मौत हो गई थी।
प्राप्त सूचना पर तुरंत रसुलपुर थाना पुलिस दल द्वारा घटना स्थल पर पहुंच कर जख्मी को अस्पताल भेजा। जहां, सूर्यकांत गिरी की मृत्यु हो गई। घटना स्थल से एक मोटरसाईकिल एवं रॉड को बरामद किया गया था। इस बात का खुलासा करते हुए सारण एसपी डॉक्टर गौरव मंगला ने बताया कि प्रथम जांच में प्रेम प्रसंग को लेकर घटना करित किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।