सारण जिला में दोषी पाये जाने पर पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर एसपी डॉ गौरव मंडला के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में दिघवारा थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर किया गया है। इस विषय में विशेष जानकारी देते हुए एसपी गौरव मंगला ने बताया कि SDPO सोनपुर के प्रतिवेदन में दिघवारा थानाध्यक्ष पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाया गया था। आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में दिघवारा थानाध्यक्ष राजेश कुमार को लाईन हाजिर किया गया है। वहीं रसूलपुर थाना में पदस्थापित पुअनि विजय कुमार यादव के विरुद्ध एक ऑडियो प्राप्त हुआ है, जिसमें उनके द्वारा एक महिला से जमीनी विवाद में पैसे की मांग की जा रही है। ऑडियो की प्रारंभिक जांचोपरांत आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने के आलोक में विजय कुमार यादव, रसूलपुर थाना को निलंबित किया गया है।
बिहार MLA खरीद मामला: EOU ने RJD नेता बीमा भारती समेत 4 को भेजा नोटिस, 21 जुलाई तक पेश होने का निर्देश
Bihar News: बिहार में विधायकों की खरीद-फरोख्त के मामले में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने गुरुवार को एक बड़ी कार्रवाई...