[Team Insider] सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह ट्रेलर की चपेट में आने से एक मां और बेटे की मौत हो गई।
मृतक की पहचान चांडिल क्षेत्र के रसुनिया पंचायत के हाथी नादा गांव के रहने वाले 40 वर्षीय सलांति टूडू और उसके 17 वर्षीय पुत्र सुनील टुडू के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मां और बेटे चांडिल बाजार से नया कपड़ा खरीद कर अपने एक रिश्तेदार के यहां जा रहा था। तभी सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आने से मां और बेटा की मौके पे ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया। वही पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया ही और ट्रेलर चालक को भी हिरासत में ले लिया है। वही इस घटना की जानकारी मिलने के बाद समाजसेवी अष्टमी रविदास ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है
गुजरात के अमरेली में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना, पायलट की मौत
अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले के शास्त्री नगर क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ, जिसमें एक प्रशिक्षण विमान...