App Ban: केंद्र सरकार ने देश में अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट फैलाने वाले 40 ऐप्स और वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। इनमें उल्लू, बिग शॉट्स, देसीफ्लिक्स और बूमेक्स जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं, जिन पर सॉफ्ट पोर्नोग्राफी और यौन उत्तेजक सामग्री बिना किसी नियंत्रण के प्रसारित की जा रही थी। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को इन प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया है।
क्यों बैन हुए ये ऐप्स, सरकार ने दी ये वजह
सरकारी सूत्रों के अनुसार, इन ऐप्स और वेबसाइट्स पर ऐसा कंटेंट डाला जा रहा था जिसमें न तो कोई सामाजिक संदेश था, न ही कोई सार्थक कहानी। इन प्लेटफॉर्म्स पर सिर्फ यौन संबंधी दृश्यों और नग्नता को ही बढ़ावा दिया जा रहा था, जिससे समाज के नैतिक मूल्यों को खतरा पैदा हो रहा था। सरकार को इस संबंध में कई शिकायतें मिली थीं, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 और डिजिटल मीडिया नैतिकता संहिता, 2021 के तहत कार्रवाई की गई।
सरकार ने स्पष्ट किया है कि इंटरनेट सेवा प्रदाताओं (ISPs) की जिम्मेदारी है कि वे अवैध और अश्लील सामग्री को हटाएं या उसकी पहुंच को रोकें। इसके लिए सभी टेलीकॉम कंपनियों और ब्रॉडबैंड प्रोवाइडर्स को निर्देश दिए गए हैं।
कौन-कौन से ऐप्स और वेबसाइट्स हुए बैन?
सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए ऐप्स और वेबसाइट्स की सूची में कुछ प्रमुख नाम शामिल हैं:
- उल्लू ऐप
- बिग शॉट्स
- देसीफ्लिक्स
- बूमेक्स
- नवरसा लाइट
- गुलाब ऐप
- कंगन ऐप
- बुल ऐप
- हिटप्राइम
- फेनेओ
- मोजफ्लिक्स
- ट्राइफ्लिक्स
इनके अलावा भी कई अन्य प्लेटफॉर्म्स को ब्लॉक किया गया है, जो अश्लील सामग्री का प्रसार कर रहे थे।