हिमाचल प्रदेश में बुधवार की रात मौसम का ऐसा कहर बरपा है कि राजधानी शिमला के साथ कुल्लू और मंडी जिलों में तबाही के मंजर दिख रहे हैं। इस दौरान बादल फटने से तबाही हुई है। शिमला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटा, जिसके बाद आई बाढ़ में 22 लोग लापता हो गए हैं। मंडी में भी ऐसा ही नजारा दिखा। यहां की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
IPS कुंदन कृष्णन का DG में प्रमोशन, सारण SSP बने DIG, जानिए और किनका हुआ प्रमोशन
Bihar IPS Promotion: नए साल से ठीक पहले बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा और अहम फैसला लेते हुए...




















