हिमाचल प्रदेश में बुधवार की रात मौसम का ऐसा कहर बरपा है कि राजधानी शिमला के साथ कुल्लू और मंडी जिलों में तबाही के मंजर दिख रहे हैं। इस दौरान बादल फटने से तबाही हुई है। शिमला के रामपुर उमण्डल के झाकड़ी इलाके में समेज खड्ड में हाइड्रो प्रोजेक्ट के नजदीक आधी रात को बादल फटा, जिसके बाद आई बाढ़ में 22 लोग लापता हो गए हैं। मंडी में भी ऐसा ही नजारा दिखा। यहां की चोहर घाटी के टिक्कन थलटू कोड में भारी बारिश के बाद आये सैलाब में तीन लोग लापता बताए जा रहे हैं।
पटना में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के नए बख्तियारपुर कैंपस का तेजी से हो रहा विकास, शिक्षक-कर्मियों के लिए भी बनेंगे आवास
पटना। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (PPU) के बख्तियारपुर स्थित नए कैंपस का निर्माण कार्य तेज़ी से जारी है। इस परियोजना को मजबूती...