सारण के इसुआपुर थाना क्षेत्र के डेटरा पुरसौली गांव में स्कूल बस पलट गई। इस हादसे में सभी बच्चे चोटिल हो गए है। बताया जा रहा है कि बस में करीब 50 बच्चे सवार थे, सभी को हल्की चोट लगी है। कुछ बच्चों को सर और पैर में गंभीर चोट लगी है। हादसे के बाद सभी बच्चों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया गया है हादसा सोमवार की है।
बावजूद इसके बस चालकों द्वारा जबरदस्ती वाहन वहां से ले जाया जा रहा था तभी दूसरी गाड़ी को पास देने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। गाड़ी पलटने के साथ ही अफरातफरी और चिल्लाचोट मच गया। बस को पलटता देख ग्रामीण भागे-भागे आए और शीशा तोड़कर सभी बच्चों को बाहर निकाला गया और सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।