पटना में अभी स्कूलों के खुलने पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है। नई सूचना के मुताबिक जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने 12वीं तक के स्कूलों को 28 जून तक बंद रखने का निर्देश दिया है। इस आदेश की अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। पहले जारी आदेश के मुताबिक स्कूलों को 24 जून तक बंद रखा गया था। लेकिन अब स्कूल 28 जून तक बंद रहेंगे। वैसे तो नए आदेश के मुताबिक स्कूल 29 जून से खुल सकते हैं। लेकिन 29 जून को बकरीद के कारण स्कूल बंद ही रहेंगे।
