बिहार के सुपौल, पिपरा थाना क्षेत्र के निर्मली बाजार के समीप जगदीश इंटर कॉलेज (Jagdish Inter College) के पास 28 जनवरी को मनचले युवक के गोली के शिकार हुई छात्रा। जो जख्मी अवस्था में अस्पताल से ही 1 फरवरी मंगलवार को इंटर की परीक्षा देने परीक्षा केंद्र पहुंची। परीक्षा केंद्र पर उसकी सहेलियों ने उसे देख उसके हिम्मत की जमकर प्रशंसा की। जिसके बाद जख्मी छात्रा का मनोबल और भी बढ़ गया।
परीक्षा देने आई जख्मी छात्रा
छात्रा ने बताया की वह पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है। पीठ में लगी गोली को चिकित्सक द्वारा निकाल दिया गया है। लेकिन अभी भी घाव जिंदा है। छात्रा ने बताया कि यदि वह परीक्षा में शामिल नहीं होती तो उसकी दो साल की पढ़ाई बेकार चली जाती। बता दें की गुड्डी जिला मुख्यालय स्थित हजारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दूसरे पाली की कला संकाय की परीक्षा में शामिल होने आई थी।
छात्रा को मारी गई गोली
बता दें की पिपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्मली-रतौली सड़क पर बीते 28 जनवरी शुक्रवार की शाम एक युवक ने पढ़ाई कर घर लौट रही एक 15 वर्षीया छात्रा को पीठ में गोली मारी दी और फरार हो गया था। वहीं गोली लगने के बाद छात्रा की हालत गंभीर हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार कटैया माहे वार्ड नंबर 05 निवासी सूर्यनारायण सुतिहार की 15 वर्षीया पुत्री गुड्डी कुमारी निर्मली स्थित जगदीश मंडल इंटर कॉलेज में किसी प्रोफेसर के पास टूयूसन पढ़ने जाती थी। आते-जाते समय कटैया माहे वार्ड नंबर 05 निवासी मुकेश यादव उसे छेड़ा करता था।
ट्यूसन से घर लौट रही थी छात्रा
वहीं शुक्रवार की शाम गुड्डी साइकिल से तीन चार सहेली के साथ ट्यूसन पढ़ कर घर लौट रही थी। उसी दौरान रास्ते में मुकेश ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर निर्मली से रतौली की ओर जाने वाली सड़क में जगदीश मंडल इण्टर कालेज के पास गुड्डी को रोक लिया और किसी बात को लेकर बकवास करने लगा। इसी दौरान उसने लड़की के पीठ में गोली मार दी और फरार हो गया।
एकतरफ प्रेम प्रसंग का मामला
गंभीर रूप से घायल गुड्डी को लोगों ने जिला मुख्यालय स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि पहले दोनों में किसी बात पर काफी झड़प हुई। जिसके बाद युवक ने बेखौफ होकर लड़की को गोली मार दी। बता दें की घटना कि सूचना मिलते ही पिपरा थाना पुलिस आरोपी युवक और उसके मददगार की तलाश करने में जुटी हुई है। वहीं ग्रामीणों के मुताबिक मामला एकतरफ प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।