आरा में ट्रिपल मर्डर से सनसनी फ़ैल गई है। भोजपुर जिले के पीरो अनुमंडल क्षेत्र के अजीमाबाद थाना अंतर्गत नूरपुर गांव से सटे सोन नदी के बघार में एक ही परिवार की तीन लोगों की हत्या कर दी गई। हत्या कर फेंका गया शव आज गुरुवार की दोपहर में बरामद हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार यादव, पीरो एसडीपीओ राहुल सिंह, अजीमाबाद थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचे। वहीं डॉग स्क्वायड एवं एफएसएल की टीम भी मौके पर पहुंच कर तफ्तीश में जुट गई। तीहरे हत्याकांड को लेकर गांव तथा आसपास के इलाके में सनसनी मच गई।

मिली जानकारी के अनुसार मृतकों में शांति कुमार उनका पुत्र सुदन एवं बुधन है। आरंभिक जांच में पता चला कि 12 तारीख (सोमवार) की रात में एक लड़का सुधन चौधरी घर से शौच करने के लिए निकला हुआ था। रात में वापस नहीं आने पर मां शांति कुंवर और उसका दूसरा बेटा बुधन उसे खोजने के लिए सुबह लगभग 4 बजे के आसपास घर से निकले। और वे दोनो भी वापस नहीं लौटे। इसके बाद 13 तारीख की देर संध्या थाना को सूचना प्राप्त होती है। जिस पर थानाध्यक्ष के द्वारा गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए अनुसंधान आरंभ किया गया।

15 अगस्त की सुबह ग्रामीण को बघार में बदबू आने लगा। जब ग्रामीण बदबू वाले स्थान पर गए तो देखा गया घर से बाहर निकले गुम हुए तीनों लोगो की डेड बॉडी अलग-अलग स्थान पर प्राप्त हुआ। सूचना पाकर परिवार वाले घटनास्थल पर पहुंचे और शव को देखकर पहचान की। पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनो लोग दो दिन पूर्व घर से निकले थे और तीनो उन्ही की डेड बॉडी है।
कोलकाता में डॉक्टर के साथ मारपीट… विरोध में NMCH के डॉक्टरों ने आपातकालीन सेवा की ठप
एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि घर वालों से पूछताछ के क्रम में पता चला कि 12 अगस्त को ही उनके पड़ोसी भोला चौधरी और उनके लड़कों के द्वारा चेतावनी दी गई थी, कि कल तुम्हारा परिवार सुबह नहीं देख पाएगा। आरंभिक जांच और घर वालों के निशानदेही पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य दो अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु छापेमारी चल रही है। पुलिस पूरे मामले की विस्तृत जांच करते हुए वैज्ञानिक अनुसंधान कर रही है। घटना के संपूर्ण तथ्य को जल्द साक्ष्य सहित इकट्ठा करते हुए घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तों का पता करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा रही है।