Train Accident: झारखंड के सरायकेला में सोमवार को फिर ट्रेन हादसा हुआ, जहां एक मालगाड़ी बेपटरी हो गई जिससे रेलवे फाटक क्रॉसिंग के पास ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल हादसे के बाद उस रूट पर यातायात प्रभावित हो गया है, जिस रूच पर हादसा हुआ।
बताया जा रहा है कि 30 सितंबर को दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अधीन चांडिल बाजार स्थित रेलवे फाटक के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया, हालांकि राहत की बात है कि इस ट्रेन हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मालगाड़ी में लोहे प्लेटों का रोल लोडेड था, हादसे की जानकारी मिलने के बाद सीकेपी रेल डिवीजन से बचाव कार्य की टीम पहुंची। वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, कहा जा रहा है कि रेलवे क्रासिंग के पास हादसा होने से स्थानीय लोगों को भी आवाजाही में दिक्कत हो रही है।
स्थानीयों का कहना है कि हादसे के बाद रेल पटरी कुछ दूर तक ऊपर उठ गई थी, इसके बाद से टाटानगर जाने वाली ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है। फिलहाल अफरा-तफरी का माहौल है, टाटानगर स्टेशन पर यात्री परेशान हैं।’