बिहार में प्रचंड गर्मी से हाल -बेहाल है. आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है. सासाराम में भी गर्मी के असर से गुरुवार को हीट वेब का असर मतदान से पहले ही दिखने लगा है। करीब एक दर्जन चुनावकर्मी इसकी चपेट में आ गए हैं।
सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में हीट वेब से पीड़ित छह चुनावकर्मी पहुंचे, जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। अब्दुल गफ्फार (50 वर्ष), आलोक कुमार (35 वर्ष), लाल बाबू (54 वर्ष) और धर्मराज चौधरी (57 वर्ष) ट्रामा सेंटर में इलाजरत हैं। वहीं, हसन अंसारी (54 वर्ष) और मो इकबाल अंसारी (45 वर्ष) को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर भेजा गया है। इसकी जानकारी कार्यकारी अधीक्षक डॉ पीके कनौजिया ने दी।
इसके अलावा, नासरीगंज चकबंदी कार्यालय में अमीन के पद पर कार्यरत अफजल की चुनाव ड्यूटी के दौरान हीट वेब की वजह से मौत हो गई। उनकी तबियत बिगड़ने पर उन्हें इलाज के लिए सासाराम ट्रामा सेंटर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस घटना के साथ ही जिले में हीट वेब से मरने वालों की संख्या पांच हो गई है।