बिहार प्रदेश कांग्रेस के विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के बेटे की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक के बेटे अयान ने सुसाइड कर लिया है। घटना के बाद हड़कंप मच गया। फौरन पटना पुलिस के अधिकारी टीम के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। एसएफएल की टीम को जांच के बुलाया गया। कांग्रेस विधायक के आवास पर नेताओं और उनके परिजनों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कांग्रेस विधायक दल के बेटे शकील अहमद खान की खुदकुशी पर कहा कि कुछ समझ में नहीं आ रहा है। घटना का कारण नहीं समझ में आ रहा है। बहुत अच्छा लड़का था। उन्होंने कहा कि शकील अहमद खान अहमदाबाद में थे और वहां से निकलकर पटना आ रहे हैं। उन्हें संभालना हम लोग का काम है। अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही।
कांग्रेस नेता शकील अहमद खान के बेटे ने की सुसाइड… कमरे में लगाई फांसी !
शकील अहमद खान के आवास पर पहुंचे भाजपा नेता सैयद शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि यह बहुत बड़ा दुःख है। इसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है। शकील साहब का बेटा बहुत होनहार था। वह अच्छे से रहता था, पढ़ाई करता था, रात में खाना भी खाया और ऐसा हो गया। इस दुःख की घड़ी में हम परिवार के साथ हैं।

वहीं पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि एक अत्यंत दुःखद सूचना से मर्माहत हूं! बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता मेरे मित्र डॉ शकील अहमद ख़ान साहब के इकलौते पुत्र का असामयिक निधन हो गया है। मेरी पूरी संवेदना शकील भाई और उनके परिजनों के साथ है। लेकिन, एक पिता माता के लिये ढांढस के कोई मेरे पास शब्द नहीं है।