]कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन से पटना लौट आये हैं। पटना में उन्होंने कहा कि बिहार के चुनाव को लेकर अधिवेशन में बड़ी चर्चा हुई है और फैसला हुआ है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस के कई बड़े नेताओं का बिहार में दौरा होगा और चुनाव पूरी मजबूती से लड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह के बयानात भाजपा के नेता दे रहे हैं, उन सबके खिलाफ बिहार में मुहिम चलाई जाएगी। बिहार में एनडीए सरकार ठीक से काम नहीं कर रही है।
भाजपा के द्वारा यह का जाने पर की सरदार पटेल के जयंती में कांग्रेस के नेता नहीं गए। उन्होंने कहा कि हम लोगों को सरदार पटेल की किताब दी गई है। देश को स्वतंत्र कराने में गांधी जी और सरदार पटेल की अहम भूमिका है। भाजपा नेताओं के कहने से कुछ नहीं होगा। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियों के खिलाफ हम लोग जद्दोजहद करते ही रहेंगे।

वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक अजीत शर्मा गुजरात से कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में भाग लेने के बाद पटना पहुंचे। उन्होंने कहा कि बिहार को लेकर यह फैसला हुआ है कि किसी भी हालत में संगठन को मजबूत करना है। संगठन मजबूत होगा तो हम लोग आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे को लेकर कोई बातचीत नहीं हुई है। समय आने पर बातचीत होगा।