बिहार के समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने 78वां स्वतंत्रता दिवस बच्चों के साथ मनाया। शांभवी चौधरी अपने लोकसभा क्षेत्र समस्तीपुर के रूपनारायणपुर पहुंची थी। जहां बेला की दलित बस्ती में शांभवी ने आजादी का जश्न वहां रहने वाले बच्चों के साथ मनाया। इस मौके पर शांभवी ने बच्चों के बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया। बच्चों को पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कहते हुए सांसद ने कहा कि शिक्षा से ही संपूर्ण प्रगति संभव है। शिक्षा तरक्की का माध्यम है। बिना इसके आप आगे नहीं बढ़ सकते। इसलिए आप सभी को पढ़ना होगा और खुद के साथ-साथ देश का भविष्य बनाना होगा।


समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि आज भारत अपनी आजादी का 78वां वर्ष मना रहा है। इसी क्रम में स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए रूपनारायणपुर बेला के राम टोला वार्ड न. 05 पहुंची थी। जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ ध्वजारोहण किया एवं तिरंगे को सलामी दी। जिसके बाद उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाक़ात की और मौजूद बच्चों के बीच पुस्तक एवं अन्य पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया। कहा कि वो जिस बस्ती में जाएंगी ऐसा हीं करेंगी।
इटली की पीएम मेलोनी ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, लिखा- इटली और भारत के बीच गहरा संबंध
इसको लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है। शांभवी ने यह लिखा है कि ”समानता और शिक्षा की आज़ादी : क्यूंकि पढ़ेगा समस्तीपुर तभी तो बढ़ेगा समस्तीपुर। आज #समस्तीपुर लोकसभा अंतर्गत रूपनारायणपुर बेला के राम टोला में बच्चों एवं आमजनों के साथ ध्वजारोहण कर राष्ट्रीध्वज को सलामी दी। इस दौरान टोले में बच्चों के बीच पुस्तकों एवं अन्य पठन-पाठन सामग्री का वितरण किया। हमारा वर्तमान शिक्षित होगा तभी तो देश का भविष्य समृद्ध होगा।”