बिहार की राजनीति में एक बार फिर तीखी बहस छिड़ गई है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के एक बयान के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। लालू ने कहा था, “हमलोग के रहते बिहार में बीजेपी की सरकार कैसे बन सकती है?” इस पर बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखा पलटवार करते हुए कहा कि “लालू रहें या न रहें, एनडीए की सरकार बनना तय है।”
यह भी पढ़ें : बिहार चुनाव के मैदान में राजनैतिक तूफान: लालू यादव ने BJP को दी कड़ी चुनौती
लालू का दावा: “हमारे रहते बिहार में BJP सरकार नहीं बना सकती”
लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत का असर बिहार में नहीं पड़ेगा। उन्होंने दावा किया, “हमलोग के रहते हुए भाजपा कैसे सरकार बना लेगी? सब लोग भाजपा को जान चुके हैं।”
यह भी पढ़ें : महागठबंधन में बंट गई जिम्मेदारी, तेजस्वी सीएम और मुकेश सहनी डिप्टी सीएम?
विजय सिन्हा का पलटवार: “लालू का रहना जरूरी नहीं”
लालू के बयान पर बीजेपी नेता और उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने तीखा जवाब दिया। उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव रहेंगे या नहीं, यह तय नहीं है, लेकिन एनडीए की सरकार बनना तय है। लालू जी, आपका रहना अब जरूरी भी नहीं है। आपने बिहारी शब्द को गाली बना दिया, बिहार को बर्बाद किया और भाई-भाई को लड़ाया। अब बिहार को ऐसे लोगों की जरूरत नहीं है, जो सामाजिक सौहार्द को तोड़ें।”
विजय सिन्हा ने आगे कहा कि “अब बिहार को विकास और सामाजिक सौहार्द चाहिए। एनडीए ही यह कर सकता है। लालू जी, आपके रहने या न रहने से कोई फर्क नहीं पड़ता।”