महाशिवरात्रि के अवसर पर छपरा में दो भागों में शिव विवाह शोभा यात्रा निकाली गई। पहली यात्रा मनोकामना नाथ मंदिर से तो दूसरी यात्रा राम जानकी मंदिर से निकाली गई। शिव बारात में घोड़े, हाथी, ऊंट, राक्षस, भूत पिचास बने दर्जनों झांकियां आकर्षण का केंद्र में रही। शिव बारात में लाखों की तादाद में युवक युवतियां और महिलाएं शामिल थी। शिव बारात के दौरान निकाली गई भव्य झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी रही। शोभा यात्रा में चल रही विभिन्न देवी- देवताओं की भव्य झांकी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। मुख्य मार्गों के छतों पर पर भी महिलाएं, बच्चे और पुरूष खड़े होकर शिव बारात की भव्यता का आनंद लेते रहे। यात्रा को लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी मुस्तैद रहे।
मतदाताओं को गुमराह करने के लिए.. महागठबंधन के Bihar Bandh पर क्या बोले बीजेपी-जेडीयू के नेता
बिहार में आज भारी प्रदर्शन और हड़ताल का दिन है। INDIA गठबंधन ने मतदाता गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के...