पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना पार्टी के संस्थापक शिवदीप लांडे शनिवार को पूर्णिया पहुंचे। इस दौरान बड़ा बयान देते हुए कहा कि उनकी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव में सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। ये आमलोगों की पार्टी है। बिहार के पूर्णिया रेंज में आईजी रहते हुए आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने इस्तीफा दे दिया था। पद छोड़ने के बाद पहली बार शनिवार को शिवदीप लांडे पूर्णिया पहुंचे।
पूर्व आईपीएस अधिकारी और हिंद सेना पार्टी के संस्थापक शिवदीप लांडे ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव में हिंद सेना सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि ये आमलोगों की पार्टी है और पूरे बिहार में अपना उम्मीदवार उतारेंगे। पार्टी की ओर से जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है और पदयात्रा के माध्यम से लोगों से जुड़ रहे हैं।
शिवदीप लांडे ने कहा कि पुलिस सेवा में रहते हुए ये अनुभव कर लिया था कि राजनीत में उतरे बगैर सिस्टम को नहीं सुधार सकते। सिस्टम का हिस्सा रहकर व्यवस्था में परिवर्तन लाना बेहद कठिन है। बिहार को बदलना है, इसलिए राजनीति में आए हैं। शिवदीप लांडे ने कहा कि अगर विधानसभा चुनाव से पहले निर्णय नहीं लेता तो फिर 5 साल तक इंतजार करना पड़ता। आने वाले समय में बिहार की स्थिति और भयावह होती। उनका विजन बहुत लंबा है और 15-20 साल तक उन्हें लंबी लड़ाई लड़नी है।
नेता या मंत्री बनने का शौक नहीं है बल्कि यहां के युवाओं को नेता बनाने आए हैं। बिहार में अब तक नेता का बेटा ही नेता बनता था, इस परंपरा को तोड़ना है। उन्होंने कहा कि बिहार में इस समय 60 लाख शिक्षित बेरोजगार युवा हैं। इनके पास डिग्री है, मगर नौकरी नहीं। युवाओं के बीच में व्यापार का कोई स्त्रोत नहीं है और कोई बड़ी इंडस्ट्री नहीं है। ऐसे में लोगों को बिहार छोड़कर जाना पड़ता है। ऐसे युवाओं का दर् उन्हें मालूम है और इसी उद्देश्य से राजनीति के अखाड़े में आए हैं।
दो डरपोक, निकम्मा और नकारा डिप्टी CM.. नीतीश भी अचेत, तेजस्वी यादव का NDA सरकार पर बड़ा हमला
सांसद पप्पू यादव द्वारा शिवदीप लांडे पर पिछले दिनों की गई टिप्पणी लांडे और पांडे और अकूत काला धन का आरोप लगाए गए थे। इस बाबत शिवदीप लांडे ने कहा कि पप्पू यादव अच्छे आदमी हैं और वह गरीबों की मदद करते हैं। मैं उनका सम्मान करता हूं। राजनीति में अब आया हूं तो यह सब तो सुनना ही पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 7 साल पहले उनके खाते में ₹32500 था। आज भी उनके खाते में ₹32500 ही है, जबकि वह कई बड़े पदों पर रह चुके हैं और हमेशा जरूरतमंदों की मदद करते रहे हैं। कोई भी उनके संपत्ति को देख सकता है। इसलिए कहने वाले क्या कहते हैं, इस बात को लेकर अपना कीमती वक्त बर्बाद नहीं करते।
वहीं शिवदीप लांडे ने पहलगाम में आतंकी हमले पर कहा कि आतंकवाद एक आइडियोलॉजी है। जब तक उस पर कडा प्रहार नहीं किया जाएगा तब तक यह रुकने वाला नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं भी भारतीय पुलिस सेवा में था तो इस दौरान लॉ एंड एनफोर्समेंट में भी काम करने का मौका मिला। कई जगहों पर आतंकियों के विरुद्ध मैंने काम किया। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए तभी आतंकवाद रुकेगा।