गुमला: केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन पर तंज कसते हुए कहा, “हार को देखकर उनका (JMM) दिमाग खराब हो गया है…उन्होंने पूर्व सीएम चंपई सोरेन की सुरक्षा वापस ले ली, क्या पूर्व सीएम की जान महत्वपूर्ण नहीं है?…चंपई सोरेन की जान को खतरा हो सकता है… हम इसकी निंदा करते हैं, उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जानी चाहिए… उन्होंने (जेएमएम) मनरेगा, पीएम आवास योजना, जल जीवन मिशन का पैसा खा लिया, पीएम ने 1000 करोड़ रुपये भेजे ताकि लोगों को उनके घरों में पीने का पानी मिल सके, लेकिन क्या किसी गांव को पीने का पानी मिल रहा है?..” बता दें शिवराज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरी तो आपत्ति इसपर है कि चंपाई सोरेन, जो मुख्यमंत्री के पिताजी के साथी थे, उन्हें अपमानित किया गया। बाद में जब चंपाई सोरेन अपने आप को अपमानित महसूस किया तो झारखंड की जनता के लिए पार्टी छोड़ी। इतनी घटिया मानसिकता मैंने नहीं देखी कि उनकी सुरक्षा की गाड़ियां छीन ली गई। पद आते हैं, जाते हैं, कोई बनता है कोई नहीं बनता। लेकिन सामान्य शिष्टाचार दिखाना चाहिए। शिवराज ने चम्पई की जान का खतरा बताते हुए कहा कि कभी किसी राज्य में ऐसा नहीं हुआ कि एक्स सीएम की सुरक्षा की गाड़ियां चिढ़कर छीन ली गई हों। इससे उनकी जान को खतरा हो सकता है। ये उनकी निकृष्ट मानसिकता को दर्शाता है, ये घटिया सोच है। लेकिन चंपाई सोरेन भी टाइगर है, वो गीदड़ भभकियों में नहीं आने वाले, कम से कम चंपई सोरेन की जिंदगी से तो खिलवाड़ न करें।
अखिलेश यादव ने चुनाव आयोग से पूछे सवाल.. 8 करोड़ वोटरों की लिस्ट 25 दिन में कैसे तैयार होगी?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर...