बिहार की राजनीति में चुनावी घमासान शुरू हो चुका है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के “बीजेपी सत्ता में नहीं आएगी” वाले बयान पर बिहार सरकार के मंत्री श्रवण कुमार ने तीखा पलटवार किया है। श्रवण कुमार ने कहा कि “जनता तय करती है कि सरकार कौन बनाएगा। इस बार NDA की सरकार बनेगी।” दिल्ली में कांग्रेस को मिली करारी हार का हवाला देते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि “दिल्ली में कांग्रेस को 0 सीट मिली है। बिहार की जनता भी उन्हें ठुकरा देगी।”
यह भी पढ़ें : लालू यादव पर साले का बड़ा हमला: CM हाउस से होती थी फिरौती की डील?
लालू बनाम NDA: कौन सही, कौन गलत?
लालू यादव ने हाल ही में दावा किया था कि जब तक वे राजनीति में हैं, बीजेपी बिहार में सरकार नहीं बना सकती। लेकिन श्रवण कुमार ने इसे जनता के फैसले का अपमान बताया और कहा कि 2025 में एनडीए की सरकार बनेगी।
वहीं चुनावी माहौल के बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘प्रगति यात्रा’ पर निकले हैं। इसे लेकर सवाल उठ रहे हैं कि क्या यह सिर्फ चुनावी दौरा है या जनता के लिए वाकई कोई काम हो रहा है? इस मामले में श्रवण कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि “नीतीश कुमार चुनाव के लिए कुछ नहीं करते, वह जनता की भलाई और विकास के बारे में सोचते हैं। चुनाव के समय वे जनता की जरूरतों को समझने के लिए दौरे पर जाते हैं और उसके अनुसार काम करते हैं।” एनडीए दावा कर रही है कि वह जनता के विकास के लिए काम कर रही है। दूसरी ओर महागठबंधन बीजेपी और एनडीए को सत्ता में आने से रोकने की रणनीति बना रहा है।