प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दरभंगा में की गई अभद्र टिप्पणी और कांग्रेस कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की पिटाई मामले को लेकर राजधानी पटना में भारतीय जनता पार्टी ने बड़ा प्रदर्शन किया। सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने गांधी मैदान स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष मौन धरना दिया।

धरने में पार्टी के वरिष्ठ नेता, विधायक और पदाधिकारी शामिल हुए। सभी ने काले पट्टे बांधकर कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी और कार्यकर्ताओं पर हमले के विरोध में अपनी नाराजगी जताई। भाजपा नेताओं का कहना है कि कांग्रेस न केवल लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन कर रही है बल्कि देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल कर राजनीति को गलत दिशा में ले जा रही है।
चुनावी साल में बिहार को पीएम मोदी देंगे करोड़ों की सौगात
धरना स्थल पर मौजूद भाजपा कार्यकर्ताओं ने कहा कि कांग्रेस कार्यालय में भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला सुनियोजित साजिश का हिस्सा है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो और प्रधानमंत्री के खिलाफ की गई अभद्र टिप्पणी के लिए कांग्रेस नेता माफी मांगें। मौन धरने के जरिए भाजपा ने यह संदेश दिया कि वह प्रधानमंत्री के सम्मान और कार्यकर्ताओं की सुरक्षा को लेकर कोई समझौता नहीं करेगी। पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस नेताओं की ओर से ऐसी बयानबाजी और हमले बंद नहीं हुए तो राज्यव्यापी आंदोलन तेज किया जायेगा।






















