पटना – बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (Special Intensive Revision - SIR) का कार्य अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। राज्य के कुल 7.89 करोड़ मतदाताओं में से अब तक 6.99 करोड़ से अधिक लोगों ने अपने एन्यूमरेशन फॉर्म भर दिए हैं, जो कुल का 88.65% है। इनमें से 81.96% यानी 6.47 करोड़ फॉर्म अपलोड भी किए जा चुके हैं। अब महज 6.85% यानी करीब 54 लाख मतदाताओं को फॉर्म भरना बाकी है। इसके लिए 25 जुलाई तक का समय है, यानी प्रक्रिया पूरी करने के लिए अब 9 दिन शेष हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान में जनता की भागीदारी को सराहते हुए कहा, "मैं बिहार के सभी पात्र मतदाताओं को इस आवश्यक अभियान में सक्रिय भागीदारी के लिए धन्यवाद देता हूँ।" पुनरीक्षण के दौरान 35,69,435 मतदाता अपने पते पर नहीं पाए गए। इनमें:
- 12,55,620 (1.59%) संभावित मृत घोषित किए गए,
- 17,37,336 (2.2%) का स्थायी रूप से स्थानांतरण पाया गया,
- और 5,76,479 (0.73%) ऐसे हैं, जिनके नाम एक से अधिक स्थानों पर दर्ज थे।

1 अगस्त को जारी होगी ड्राफ्ट वोटर लिस्ट
अब तक फॉर्म भर चुके मतदाताओं के नाम 1 अगस्त 2025 को प्रकाशित होने वाली ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल होंगे। मतदाता अपने फॉर्म की स्थिति ECINet ऐप या https://voters.eci.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। जो मतदाता तीन बार BLO के दौरे के बाद भी पते पर नहीं मिले, या मृत/स्थानांतरित/डुप्लीकेट पाए गए हैं, उनकी सूची सभी राजनीतिक दलों के जिलाध्यक्षों और 1.5 लाख बूथ लेवल एजेंटों को दी जाएगी, ताकि 25 जुलाई से पहले सत्यापन का कार्य पूरा किया जा सके।
शहरी क्षेत्रों में विशेष शिविर
राज्य के 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा जो लोग फिलहाल बिहार से बाहर हैं, वे ECINet ऐप या वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। चाहें तो प्री-फिल्ड फॉर्म डाउनलोड कर BLO को व्हाट्सऐप या अन्य डिजिटल माध्यम से भी भेज सकते हैं।