वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 8वां बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर जितनी चर्चा है उतनी ही सीतारमण के लुक्स पर भी लोगों का ध्यान है। खासकर उनकी साड़ी की खूब चर्चा हो रही है। दरअसल, उन्होंने जो साड़ी पहनी है वह बिहार की है। उन्होंने क्रीम रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी है। गोल्डन बॉर्डर के साथ साड़ी के किनारे पर खूबसूरत प्रिंट बने हुए हैं। मछली प्रिंट की इस साड़ी में सादगी के साथ खूबसूरती भी बरकरार है। सीतारमण ने लाल गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज के साथ ही मैचिंग क्रीम रंग की शॉल को कैरी किया है। उनकी साड़ी मधुबनी कला से तैयार की गई है।
खास साड़ी पहनकर संसद भवन पहुंचीं निर्मला सीतारमण… वित्त मंत्री आज पेश करेंगी बजट
खास बात ये है कि वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने पहुंचती हैं तो उनकी साड़ी सबका ध्यान खींचती है। वित्त मंत्री हैंडलूम साड़ियों में नजर आती हैं। वह भारतीय हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करती है। मोदी सरकार के अब तक के तीन कार्यकाल के आठवें बजट को पेश करने के लिए सीतारमण ने अलग अलग रंगों और हस्तशिल्प शैली की साड़ियों को अपनाया। उनका 2025 बजट लुक भी बेहद खास है। इस बार उनकी साड़ी धन और वैभव के प्रतीक के रूप में दिख रही है।

मधुबनी साड़ी बिहार के मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक और हस्तनिर्मित साड़ी होती है। इस साड़ी में मधुबनी पेंटिंग की खूबसूरत कलाकारी की जाती है। इस तरह की साड़ियों में प्राकृतिक रंगों के उपयोग से हाथ से चित्र और विशिष्ट डिजाइन बनाई जाती हैं। निर्मला सीतारमण की साड़ी में मधुबनी पेंटिंग बनी हुई है। पूरे बॉडर पर मछलियां बनी है।
कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में कटौती, 7 रुपये सस्ता हुआ सिलेंडर
बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मुधबनी पेंटिंग वाली यह साड़ी को सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में मिला था। इन्हें दुलारी देवी ने उपहार के तौर पर दिया था। यह जानकारी जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने दी है। उन्होंने कहा कि निर्मला सीतारमण जी ने आज केंद्रीय बजट पेश करने के लिए मिथिला पेंटिंग की साड़ी पहन कर मिथिला और बिहार का मान बढ़ाया है। इसके लिए उन्हें सभी मिथिला और बिहारवासियों की ओर से सहृदय धन्यवाद। यह साड़ी उन्हें गत नवंबर माह में मिथिला दौरे के दौरान मिथिला चित्रकला संस्थान में मिथिला पेंटिंग की सुप्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री दुलारी देवी जी द्वारा भेंट की गई थी।

आपको बता दें कि दुलारी देवी 2021 की पद्म श्री पुरस्कार विजेता हैं। जब वित्त मंत्री सौराठ मिथिला पेंटिंग इंस्टीट्यूट में क्रेडिट आउटरीच गतिविधि के लिए मधुबनी गई थीं। तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई और बिहार में मधुबनी कला पर उनके साथ विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान-प्रदान हुआ था। दुलारी देवी ने वित्त मंत्री को साड़ी भेंट की और बजट के दिन इसे पहनने के लिए कहा था।