बिहार के पूर्णिया में मद्यनिषेध विभाग के कर्मियों द्वारा ट्रैक्टर ड्राइवर की पिटाई और उससे अवैध वसूली करना काफी महंगा पड़ गया। मामला सामने आने के बाद मद्यनिषेध विभाग के कर्मियों पर SP ने कार्रवाई की । और वसूली किए गए 1500 रुपए भी बरामद किए गए।
एक मां ने छोड़ा तो दूसरे ने लगाया गले: एक ममता को शर्मसार तो दूसरी मिसाल पेश करती मां
ट्रक ड्राइवर के साथ कर्मियों ने की थी मारपीट
बताया जा रहा है कि पूर्णिया में दालकोला चेक पोस्ट पर पदस्थापित मद्यनिषेध के पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा एक ट्रक ड्राइवर के साथ अवैध रूप की जा रही थी, जब ड्राइवर ने इसका विरोध किया तो उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई। जिसकी सूचना पुर्णिया पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर एसपी ने इस मामले की जांच को लेकर बायसी एसडीपीओ को निर्देश दिया। जिसके बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी आदित्य कुमार के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित ट्रक ड्राइवर से पूछताछ की गई और घटनास्थल पर लगे CCTV कैमरे देखा गया।
जिसके बाद पूरा मामला सही पाया गया। घटना सामने आने के बाद अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बायसी के द्वारा घटना में सम्मिलित मद्यनिषेध के एक पदाधिकारी, एक सैप का जवान, मद्यनिषेध का 2 होमगार्ड, मद्यनिषेध का कंप्यूटर ऑपरेटर के विरुद्ध धारा 341/342/323/386/387/506/34 भा द वि एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।